Nagpur: शराब पिने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी ने पत्थर से कुचलकर की हत्या; रेलवे स्टेशन परिसर की घटना

नागपुर: अत्यधिक संवेदनशील माने जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। प्लेटफार्म नंबर 5 पर देर रात 2:40 बजे के दरमियान यह घटना हुई। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी जितेंद्र उर्फ टोपी के रूप में हुई है। लोहमार्ग पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी रामनगर पुणे निवासी दिनसागर उर्फ दिनेश धोंडिबा सदाफुले को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार आधी रात को स्टेशन परिसर में पेट्रोलिंग कर रही जीआरपी पुलिस की टीम को प्लेटफार्म न पांच पर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत उसे रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उन्हें आरोपी इस वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिया जिसे थोड़ी देर में ही प्लेटफार्म परिसर में ही ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे की जान पहचान के हैं औऱ कॉटन मार्केट में हमाली का काम करते हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, रात करीब 10 बजे के दौरान उन दोनों ने साथ में बैठ कर शराब पी और उसी दौरान मृतक ने आरोपी को मां बहन की गाली दी थी। इसी का गुस्सा आरोपी के मन में था।इस घटना के बाद जितेंद्र इटारसी एंड की ओर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ही जाकर सो गया था जिसके बाद रात करीब 2:40 बजे के दौरान आरोपी ने करीब 23 किलो बजन के एक पत्थर सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था।

admin
News Admin