पश्चिम नागपुर में रोकी गई सीटों की गिनती, मशीन पर दो सील लगी होने से कांग्रेस ने जताई आपत्ति

नागपुर: पश्चिम नागपुर सीट पर वोटों की गिनती रोक दी गई है. दूसरे राउंड में बूथ नंबर 23 की मशीन पर दो सील लगे होने पर कांग्रेस प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है। कंट्रोल यूनिट पर नंबर मेल नहीं खाने की शिकायत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर से की गयी है. इसलिए वोटों की गिनती रोक दी गई है.

admin
News Admin