क्या समीर वानखेड़े के पास ऐसा कुछ है जिससे भाजपा और संघ की पोल खोल हो सकती है

मुंबई: नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो एनसीबी मुंबई के पूर्व रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ शुरू जाँच के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल खड़े किये है.पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा की वानखेड़े के पास क्या कुछ ऐसा है जिससे की संघ और भाजपा की बड़ी पोलखोल हो सकती है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.नाना ने कहा की इस मामले की सीबीआई पहले से ही जाँच कर रही है और ईडी और सीबीआई की भूमिका बन्दर जैसी है.जांच के बीच नए तरह के ख़ुलासे होना और संघ में समीर वानखेड़े के दौरे के बाद नए घटनक्रम होना कई तरह से संदेह उपस्थित करता है.जब इन सारी बांतो के खुलासे होंगे तो संभव है कुछ बड़ा निकलकर सामने आएगा।

admin
News Admin