डॉ. अभिजीत चौधरी ने संभाला मनपा का कार्यभार, बोले- शहर की प्रमुख चीजों को पूरा करना पहला लक्ष्य

नागपुर: महानगर पालिका (NMC) के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी (Dr. Abhijeet Choudhary) ने प्रशासक के तौर पर मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। मनपा मुख्यालय में जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इतनकार (Bipin Itankar) और स्मार्ट सिटी के पूर्व सीईओ रहे अजय गुल्हाने (Ajay Gulhane) ने चौधरी का स्वागत किया। ज्ञात हो कि, चौधरी का कल ही नागपुर मनपा आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया था और उनसे जल्द से जल्द कार्यभार स्वीकार करने की बात कही थी।
आयुक्त के तौर पर पदभार संभालने के बाद चौधरी ने शहर की प्रमुख समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने को पहला लक्ष्य बताया।

admin
News Admin