logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

3 माह के लिए छात्रों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को पढाया नियमों का पाठ


नागपुर: नागपुर के अमरावती मार्ग पर स्टंट बाजी करने वाले  कार चालक छात्रों को उनकी हैसियत दिखाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा है. इसके साथ ही सजा के तौर पर छात्रों को ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क में ट्रैफिक रुल्स की जानकारी दी गई है. इस कार्रवाई से नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों में सुधार होना तय है. ट्रैफिक पुलिस की इस कठोर कार्रवाई का इन दिनों शहर भर में  खूब चर्चा हो रही है।

कुछ दिन पहले अमरावती मार्ग इन छात्रों ने  पर कार ड्राइविंग के दौरान नियमों का माखौल उड़ाया था. उन्होंने स्टंट दिखाते हुए कार की छत पर खड़े होकर और खिड़की से बाहर निकलकर क्लिपिंग बनाई थी. हुड़दंग मचा रहे छात्रों की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस जांच व में जुट गई थी. उसने कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक और उनके पालकों को खोज निकाला. कार डिटेन करके छात्रों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत

चालान कार्रवाई की गई. उनके पालकों को नसीहत देकर भविष्य में मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई. हालांकि भविष्य की चिंता करते हुए पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है. ऐसा करने से उनकी शिक्षा, नौकरी और सामाजिक जीवन भी प्रभावित होता था. ट्रैफिक ब्रांच ने चालान कार्रवाई करके कार भी डिटेन की थी. उन्हें छोड़ते वक्त भविष्य में मामला दर्ज कर  कारवाई करने की चेतावनी दी गई है.

ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी अर्चित चांडक ने परिवहन विभाग से इन छात्रों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है. इस सिफारिश के आधार पर परिवहन विभाग आदेश जारी करेगा. पुनः दोषी पाए जाने पर छात्रों को हमेशा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं छात्रों को ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गई है.

पांच दिन में अलग-अलग स्तर पर यह प्रशिक्षण दिया गया. छात्रों से भविष्य में कोई अपराध नहीं करने की भी शपथ ली गई. डीसीपी अर्चित चांडक ने कहा कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. और सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की कोई भी अनदेखी किसी भी हालत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।