logo_banner
Breaking
  • ⁕ मनपा और निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, मुख्यमंत्री फडणवीस-शिवप्रकाश ने संभाली संगठन मज़बूती की कमान ⁕
  • ⁕ Amravati: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 24 हजार मूल्य की 12 अवैध तलवारें जब्त; आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित विदर्भ में शीत ऋतु की दस्तक, 17 डिग्री सेल्सियस के साथ वाशिम रहा सबसे ठंडा ⁕
  • ⁕ Bhandara:चिल्लर पैसों को लेकर महिला कंडक्टर ने यात्री के साथ की मारपीट; साकोली बस स्टैंड की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ⁕
  • ⁕ स्नातक सीट चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी की तेज, वरिष्ठ नेता सतेज (बंटी) पाटिल को बनाया विदर्भ विभाग समन्वयक; नागपुर सहित छह जिलों के प्रभारियों के नाम का भी किया ऐलान ⁕
  • ⁕ Bhandara: नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा को झटका, दो पूर्व नगर सेवकों ने समर्थकों सहित थामा शिवसेना का दामन ⁕
  • ⁕ धर्मराव बाबा आत्राम का भाजपा पर बड़ा आरोप, मुझे हराने भतीजे को डमी उम्मीदवार बना किया खड़ा; निकाय चुनाव में गठबंधन साथियों को नहीं देंगे एक भी सीट ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

फडणवीस और गडकरी ने इलेक्ट्रिक बसों का किया उद्घाटन, राज्य सरकार द्वारा मनपा को मिलेगी 250 बसें


नागपुर: उपराजधानी में सार्वजनिक यातायात को और सुगम बनाने के लिए नागपुर महानगर पालिका की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आपली बस की डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों बसों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य सरकार की तरफ से मनपा को 250 इलेक्ट्रिक बसों को निधि देने का ऐलान किया। 

लोगों आराम के साथ प्रदूषण से राहत

इस दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कहा, "इलेक्ट्रिक बसों से जहां एक तरफ नागरिकों को आराम मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ शहर को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इन बसों के सञ्चालन से वर्तमान में जहां मनपा 80 करोड़ के घाटे में चल रही है उसकी भरपाई एक साल में ही हो जाएगी।" उन्होंने कहा, "आज जो इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन हो रहा है यह नई योग की शुरुआत है। इससे नागपुर को प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी।"

किराये में नहीं होगी बढ़ोतरी 

वहीं उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “नागपुर की गर्मी बहुत फेमस है, इन बसों से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय में शहर के अंदर जितनी भी डीजल की बस चल रही है उनकी जहाँ इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा। हम शहर के अंदर सुविधायुक्त और सिमित किराये में परिवहन व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में राज्य सरकार द्वारा मनपा को 250 और इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए निधि उपलब्ध कराइ जाएगी। इसी के साथ सभी बस स्टैंड को भी आधुनिक करेंगे। वहीं यह भी सिस्टम का निर्माण किया जाएगा जिससे नागरिको को बस की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।” 

बस में बैठकर किया सफर 

बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों ने इलेक्टिक बस की सवार की। दोनों नेता संविधान चौक से लेकर प्रेस क्लब चौक तक गए। हालांकि, इसके बाद केंद्रीय मंत्री उतर गए। वहीं उपमुख्यमंत्री फडणवीस बस से ही अजनी चौक स्थित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी सहित भाजपा के शहर अध्यक्ष और नेता मौजूद रहे।