फडणवीस की नागपुर के अधिकारियों को परफॉर्मेंस सुधारने की ताक़ीद

नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री और नागपुर जिले के पालकमंत्री ने अधिकारियों को अपनी वर्किंग परफॉर्मेंस सुधारने की ताक़ीद दी है,फडणवीस जिले में तहसील स्तर पर विकास कार्यो और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे है.रामटेक और पारशिवनी तहसील के कामों का जायजा लेने के बाद पालकमंत्री ने बताया की कई योजनाओं में अधिकारियों का परफॉर्मेंस समाधान कारक नहीं है,ऐसे अधिकारियों को सुधार करने की ताकीद दी गयी है.इसके बाद भी अगर अधिकारियो के कामकाज में कोई बदलाव नहीं होता है तो जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.फडणवीस के पास नागपुर जिले के पालकमंत्री पद की भी जिम्मेदारी है.समय-समय पर वो विकास कामों का जायजा लेते रहते है.विधानसभा क्षेत्रों का तहसील स्तर पर केंद्र और राज्य की योजनाओं के शुरू कामों का जायजा लिया। रामटेक में बैठक के बाद फडणवीस ने बताया की इन जायजा बैठकों के चलते काम होते है.उन्होंने बताया की कामों में कुछ त्रुटियां निकल कर सामने आयी है जिन्हे सुधारने के निर्देश दिए गए है.कुछ योजनाओं के कामकाज की रफ़्तार कम है.इन योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.अगर इसके बाद भी अगर अधिकारी नहीं सुधरते है और कामकाज में तेजी नहीं लाते है तो जिलाधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए गए है.फडणवीस ने उम्मीद जताई की इस बैठक के बाद कामकाज में तेजी आयेगी।

admin
News Admin