फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना एसडीओ और तहसीलदार से की
नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन दिनों नागपुर दौरे पर है.इस दौरे के तहत बतौर पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस जहां विकास कामों का जायजा ले रहे है वही राजनीतिक तौर से पार्टी के संगठन को मजबूत करते हुए भी दिखाई रहे है. फडणवीस का ज्यादा ध्यान ऐसी सीटों पर अधिक है जहाँ मौजूदा समय में पार्टी का विधायक नहीं है.लेकिन ऐसी भी सीटों पर जो पार्टी के कब्जे में है वहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम कर रहे है.शनिवार को हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के तहत फडणवीस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद साधा। इस दौरान फडणवीस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना तहसीलदार और एसडीओ से की,उन्होंने कहा की अगर सभी कार्यकर्ताओं ने अगर ठान लिया तो हर बूथ में केवल 50 प्रमुख नहीं बल्कि 50 कमेटियां भी बनाई जा सकती है.जिंदाबाद-मुर्दाबाद करने वाले कार्यकर्ताओं की किसी भी पार्टी में कोई कमी नहीं है.राजनीति में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के बिना राजनीति होती है है यह जरुरी है लेकिन उसी समय हमें बूथ की भी तैयारी करनी होगी। फडणवीस ने कहा की शक्ति केंद्र सिर्फ कागज में काम करने वाले नहीं होने चाहिए बल्कि ज़मीन पर काम करने वाले होने चाहिए। उन्होंने कहा की जिस तरह हमारा बूथ प्रमुख तहसीलदार की भूमिका है तो उसी तरह शक्ति प्रमुख एसडीओ के जैसा महत्व रखता है.जिस तरह से प्रशासन में यह दोनों पद साथ मिलकर काम करेंगे तो तहसील का विकास होगा उसी तरह से बूथ प्रमुख और शक्ति प्रमुख साथ काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी।फडणवीस ने खास तौर से युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपील कार्यकर्ताओ से की.
admin
News Admin