सुबह 10 से शाम छह बजे तक नागपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन रहेगा बंद, यह रहा कारण

Nagpur News: विधानसभा चुनाव के कारण नागपुर एयरपोर्ट के रनवे रिकार्पेटिंग का काम बंद था. हालाकि चुनाव खत्म होते ही इस काम को दोबारा शुरू कर दिया गया है. इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रनवे की रिकार्पेटिंग का कार्य विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही फिर से शुरू हो गया है। इसके चलते नागपुर एयरपोर्ट पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक विमानों का परिचालन बंद रहेगा. बता दे की चुनाव के दौरान वीआईपी मूवमेंट के कारण यह कार्य रोक दिया गया था।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह काम प्रभावित हुआ था. वही, मानसून के चलते भी इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 1 अक्टूबर से दोबारा काम शुरू हुआ. पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे फिर रोकना पड़ा। अब इसके दोबारा शुरू होने से कार्य में गति मिलने की उम्मीद है. 31 मार्च 2025 तक यह काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है.

admin
News Admin