गेटवे ऑफ़ रीगल थियेटर का होगा संवर्धन,हेरिटेज कमिटी ने लिया निर्णय

नागपुर:नागपुर की हेरिटेज संवर्धन समिति ने सीताबर्डी मार्केट में स्थित गेटवे ऑफ़ रीगल थियेटर के संवर्धन का निर्णय लिया है,समिति ने जिस गेट के संवर्धन का निश्चय किया है उसकी गिनती शहर की हेरिटेज ईमारत में होती है.मनपा मुख्यालय में हुई हेरिटेज कमिटी की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया.यह ईमारत नागपुर के एक पुराने थियेटर रीगल सिनेमा का गेट था जो अब बंद हो चूका है.लेकिन अब इस गेट में कई तरह की दुकाने है जबकि स्थिति जर्जर हो चुकी है इसी गेट के बगल से बने मॉल को बनाने वाली कंपनी गोयल गंगा इंफ्रास्टक्चर एंड रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने इस ऐतिहासिक वास्तु के संवर्धन और दुरुस्ती की अनुमति मांगी थी,समिति ने इस अनुमति को मान्यता प्रदान कर दी है.गेट वे रिगल टॉकीज ग्रेड 1 स्थल है.इसके दोनों ओर 50 मीटर तक नो होकर जोन का घोषित किये जाने का निर्देश समिति ने धरमपेठ ज़ोन को दिया है.

admin
News Admin