12th बोर्ड परीक्षा में बेटियों का जलवा; विज्ञान में वेदांत, तो कॉमर्स-आर्ट्स में चेतना और आसमा रही टॉपर

नागपुर: राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HSC) ने गुरुवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम (12th Board Result) जारी कर दिए। इस बार भी लड़कियों ने जामी मारी है। शिवाजी साइंस कॉलेज के वेदांत शुभाष पांडे ने जहां विज्ञान (Science) में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आदर्श विद्यामंदिर की चेतना मिश्रा ने कॉमर्स (Commerce) और आसमा इरफ़ान रंगवाला ने आर्ट्स विषय (Arts) में जिले की टॉपर बनी।
आर्ट्स और कॉमर्स में आदर्श के छात्रों का जलवा
जारी परिणाम के अनुसार, आर्ट्स और कॉमर्स विषय में आदर्श विद्या मंदिर एंड जूनियर कॉलेज की छात्राओं का बोलबाला रहा। कॉमर्स में जहां चेतना राधेश्याम मिश्रा जिले की टॉपर रही। चेतना ने 600 में से 590 अंक हासिल किए। सिटी के साथ वह नागपुर विभाग में कॉमर्स विषय में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली छात्रा बनी। वहीं आर्ट्स में छात्रा आसमा इरफ़ान रंगवाला ने सिटी में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 600 में से 570 अंक हासिल किए।
विज्ञान में शिवाजी कॉलेज का छात्र रहा अवल्ल
विज्ञान विषय में शिवाजी कॉलेज ने अपनी बादशाहत रखी बरक़रार रखी है। जारी परिणाम के अनुसार, कॉलेज के छात्र वेदांत शुभाष पांडे को 600 में से 581 मार्क्स मिले। इसी के साथ वह जिले में प्रथम रहा।
राज्य में पांचवे स्थान पर रहा विभाग
जारी परिणाम के अनुसार, नागपुर विभाग राज्य के अंदर आने वाले सभी नौ विभागों मेसे पांचवे स्थान पर रहा। नागपुर विभाग के छह जिलों के 90.25 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं कोकण विभाग राज्य में प्रथम रहा जहां 96.01 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसी के साथ मुंबई विभाग का सबसे कम 88.13 प्रतिशत छात्र पास हुए।

admin
News Admin