पेपर पर नहीं किया साइन तो बेटी-पत्नी की कर दूंगा हत्या, धमकी देकर अवैध साहूकारों ने घर पर किया कब्ज़ा

नागपुर: पति और बेटी की हत्या करने की धमकी देकर अवैध साहूकारों द्वारा घर पर कब्ज़ा करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित कन्हैया लाल सिंगनधूपे (50, तुकड़ोजी नगर, सुभाष नगर) निवासी की शिकायत पर सुरेश उर्फ शेरा बोरकर (25, संत. तुकडोजी नगर, आईटी पार्क) और नीरज चिपाटे (27, त्रिमूर्ति नगर) निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित आईटी पार्क के पास बेकरी और डेली नीड्स की दूकान चलाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी 2022 में पीड़ित ने हार्ट सर्जरी के लिए आरोपी सुरेश उर्फ शेरा बोरकर (25, संत. तुकडोजी नगर, आईटी पार्क) से 85 हजार रूपये ब्याज में लिया था। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से प्रति दिन 850 रूपये ब्याज और लेट होने पर पेनलटी के तौर पर 500 तय किया। पीड़ित ने लिए कर्ज के बदले आरोपी को 15 हजार पेनल्टी के साथ 2 लाख 78 हजार रुपये वापस कर दिए।
इसी बीच पीड़ित को दूकान में सामान भरने के लिए पैसे की जरुरत थी। पीड़ित ने दोबारा आरोपी से दो लाख रूपये उधारी में लिए। इस आरोपी ने अपने साथी नीरज के अकाउंट से दो लाख रूपये दिए। इसके बाद उसने कर्ज के बदले घर गहन रहने को कहा। नोटरी कराने के किये पीड़ित और आरोपी जिला पहुंचे। जहां उनका घर 3 लाख रुपये में बेचने की बात का कागजातों में लिखा होने की बात का पता चला। तब फरियादी ने उन कागजातों में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और वापस घर लौट आएं।
अगवा कर बेटी के साथ गलत करने की धमकी
आरपी ने दूसरे दिन पीड़ित को मिलने के लिए आईटी पार्क के पास बुलाया। जहां दोनों आरोपियों ने पीड़ित को स्विफ्ट कार में जबरदस्ती बैठाया और सोनेगांव के अनजान जगह पर ले गया और गाली-गलौज किया के साथ मारपीट की। आरोपी ने पीड़ित की पत्नी की हत्या और बेटी के साथ गलत करने की धमकी देकर जिला आकर नोटरी में हस्ताक्षर करने की धमकी दी।
दुगने ब्याज पर पैसे की उगाही करने लगा
पीड़ित ने तब डर के मारे तब उन कागजातो पर हस्ताक्षर कर दिया। जिसके बाद दुगने ब्याज पर आरोपी फरियादी से पैसों की वसूली करने लगे। आखिरकार तंग आकर उन्होंने इसकी शिकायत प्रतापनगर पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम को सौंपी है। फ़िलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

admin
News Admin