कामठी विधानसभा क्षेत्र में 129 मतदाताओं ने घर बैठे अपने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

नागपुर: चुनाव आयोग के आदेशानुसार 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कामठी विधानसभा क्षेत्र के 129 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कामठी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक उम्र के 120 मतदाताओं और 21 विकलांग मतदाताओं ने मतदान के अधिकार के लिए कामठी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सचिन गोसावी को आवेदन दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग के आदेशानुसार कामठी विधानसभा क्षेत्र के 141 मतदाताओं में से 129 को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान हुई.
चुनाव निर्णय अधिकारियों की ओर से होम वोटिंग के लिए 15 टीमों का गठन किया गया, जिसके अनुसार चुनाव टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर-घर जाकर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया.

admin
News Admin