निर्दलीय विधायक बच्चू कडू को दो साल कैद की सज़ा

अमरावती: अचलपुर सीट से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू को अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है।यह सजा सरकारी अधिकारी से मारपीट के मामले में सुनाई गई है।नासिक महानगर पालिका आयुक्त पर बच्चू कडू ने हाथ उठाया था।जिसके बाद यह मामला अदालत में पहुंचा। इसी मामले में कडू को दो साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा दो अलग-अलग मामलों में सुनाई गई है। नासिक जिला व सत्र न्यायालय में इस मामले की सुनवाई शुरू थी।
वर्ष 2017 में नासिक महानगर पालिका में दिव्यांगों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू था। इस दौरान तत्कालीन आयुक्त को धमकाने और मारपीट किये जाने का आरोप विधायक कडू पर था।इसके साथ ही सरकारी कामकाज में अड़ंगा डालने के आरोप के तहत भी मामला दर्ज हुआ था।इस पहले भी अमरावती के एक मामले में कडू को अदलात द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है।

admin
News Admin