International anti Narcotics Day: नागपुर पुलिस ने 2700 किलोग्राम मादक पदार्थ किया नष्ट

नागपुर: संतरानगरी में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न दस्तों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान करीब 2700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए थे। इस सारे जब्त किए गए माल को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के चलते भांडेवाडी के डंपिंग यार्ड में सोमवार सुबह नष्ट किया गया ।इस दौरान पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के साथ डीसीपी क्राइम मुक्का सुदर्शन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 से 15 जून के बीच 256 आरोपियों की मादक पदार्थों की तस्करी और कंजप्शन करने वालों की धरपकड़ की जा चुकी है ।जिसमें मादक पदार्थों का कंजक्शन करने वालों की संख्या 156 बताई जा रही है। इन 6 महीनों में पुलिस विभाग की ओर से गांजे के 47, ब्राउन शुगर के दो, एमडी ड्रग्स के 24 और डोडा का एक मामला दर्ज किया गया । अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के चलते सोमवार को करीब 2700 किलोग्राम मादक पदार्थों को पुलिस विभाग आला अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया।
नशा मुक्त करने आज से शुरू हुई मुहीम
युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाने के लिए नागपुर शहर पुलिस ने विशेष मुहिम की शुरुआत आज से की है। इस दौरान एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर पुलिस ने नागरिकों से इस मुहिम से जुड़ कर नशे के इस मायाजाल को पूरी तरह नष्ट करने का बीड़ा उठाया है। इस मुहिम के जरिए स्कूल कॉलेज, चौक चौराहों मैं पुलिस मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जनजागृति करने वाली है ।साथ ही ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्रों सहित क्राइम ब्रांच की डेडीकेटेड टीम तैयार की गई है जो कि 24 घंटे इन ड्रग तस्करों पर नजर रखने वाली है।

admin
News Admin