एक साल में विदर्भ के अंदर 59 हजार करोड़ का निवेश, सामंत बोले- फॉक्सकॉन महाराष्ट्र आएगी तो उसे दोगुना रियायत देंगे

नागपुर: उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने विदर्भ (Vidarbha) में निवेश को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, बीते एक साल में अकेले विदर्भ के अंदर 59 हजार करोड़ का निवेश करार हुआ है। सामंत एक दिन के नागपुर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर के कारोबारियों और उद्योग संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने यह बात कही।

admin
News Admin