नागपुर मे रात भर जमकर बरसे मेघ दर्ज हुई 121 मिलीमीटर बारिश

नागपुर: बारिश कों लेकर मौसम विभाग द्वारा दिए गए रेड अलर्ट का व्यापक असर दिखाई दिया है. बीती रात नागपुर मे कुछ ही घंटों के भीतर औसत से कही ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. रात भर बिजली की कड़कडाहट के साथ भारी बारिश होती रही. बुधवार सुबह जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर नागपुर मे 121 मिलिमीटर बारिश दर्ज हुई जों औसत से काफ़ी अधिक है. बिजली की कड़कड़ाहट की वजह से कई जगहों पर बिजली उपकरण के ख़राब होने की भी जानकारिया सामने आयीं है..

admin
News Admin