कनिष्ठ अभियंता के साथ अन्य दो आरोपी 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ़्तार

भंडारा: नगर पंचायत में खेती का सर्वे और उस पर विकास शुल्क और नामांकन शुल्क स्लिप देने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई.रिश्वत भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील के कनिष्ठ अभियंता द्वारा मांगी गई थी और इस पूरी प्रक्रिया में कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक और वाहन चालक भी शामिल थी.शिकायतकर्ता जिस काम के लिए लोकसेवक उससे पैसे मांग रहे थे उसे देने के लिए तैयार नहीं थे इसलिए उसने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी.खास है की यह कार्रवाई नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार मध्य रात्रि की गई.गिरफ़्तार आरोपियों में कनिष्ठ अभियंता गजानन मनोहर कराड (28), कनिष्ठ लिपिक विजय राजेश्वर करंडेकर (40), वाहन चालक मुखरू लक्ष्मण देसाई (45) का समावेश है.

admin
News Admin