Kamthi Assembly Results: 15 वें राउंड के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले 8810 मतों से आगे

नागपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 15 वें राउंड की गिनती होने के बाद कांग्रेस के सुरेश भोयर से 90612 मतों से आगे हुए हैं. सुबह से वोटिंग शुरू होने के समय से बावनकुले भोयर से पीछे चल रहे थे. चंद्रशेखर बावनकुले को अब तक 84499 और सुरेश भोयर को 77691 वोट मिले हैं. कुल 27 राउंड की वोटिंग के बाद कामठी विधानसभा में मतों की गिनती पूरी हो जाएगी.

admin
News Admin