कोराडी पावर प्लांट विस्तार मामला: पूर्व विधायक रेड्डी ने पारशिवनी तहसील में स्थापित करने की मांग, DCM को भेजा प्रस्ताव

नागपुर: कोराडी में स्थापित होने वाले 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट को लेकर विरोध बढ़ता जारहा है। स्थानीय नागरिकों सहित राजनीतिक दल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।इसी बीच रामटेक विधानसभा सीट से पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने प्रस्तावित पवार प्लांट को पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले सिहोरा, पटगोवरी या नांदगांव बखारी में स्थापित करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन भी सौंपा है।
आयोजित पत्रकार परिषद में रेड्डी ने कहा, नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नंदगांव बखारी ग्राम पंचायत सीमा पर MSEB के द्वारा 750 एकड़ भूमि लेकर राख प्लांट बनाया गया था,जो कि वर्तमान समय में पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। इसी बंद पड़े राख प्लांट में पावर प्लांट स्थापित किया जा सकता है। इसी के साथ पावर प्लांट कन्हान नगर परिषद के सिहोरा या पटगोवरी अन्यथा नांदगांव बखारी क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है।
एमएसईबी के राख प्लांट से मात्र 3 से 4 किलोमीटर मीटर की दूरी पर कोयला खदान तथा खदानों से निकलने वाला पानी, कन्हान नदी का पानी सहित ट्रान्सपोर्ट, रेलवे एवं राख प्लांट भी मौजूद है। जिसके कारण राज्य सरकार को इस प्लांट को स्थापित करने में कम लागत आने का अनुमान है, तथा युवाओं को रोजगार भी मिलना तय है।
यह भी पढ़ें: कोराडी पावर प्लांट विस्तार मामला: सुनवाई शुरू होने के पहले ही माहौल गरमाया, भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

admin
News Admin