नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डेटीवार ने राज्य सरकार पर बोला हमला, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट को बनाया आधार

नागपुर: नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डेटीवार ने पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट को आधार बनाकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। वड्डेटीवार के मुताबिक ये रिपोर्ट बताती है कि राज्य आर्थिक विकास में पीछे जा रहा है।
शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में वडेट्टीवार ने सरकार पर निशाना साधा। उनके मुताबिक महाविकास अघाड़ी पर गलत नेरेटिव्ह फ़ैलाने का आरोप लगाने वालों की सच्चाई इस रिपोर्ट के आधार पर सामने आ गई है।
वड्डेटीवार ने राज्य सरकार पर बहनों को फंसाने का भी आरोप लगाया। वड्डेटीवार ने कहा कि सरकार एक ओर पैसे दे रही है दूसरी और महंगाई बढाकर पैसे जितने पैसे दिए उससे ज्यादा निकाल ले रहे हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि बहनों को फंसाया जा रहा है जिसे वो भूलेंगी नहीं।

admin
News Admin