नागपुर में जगह-जगह लगे एलईडी टीवी, शहर के नागरिक शपथ विधि से जुड़ी ख़बरें यूसीएन पर देख रहे लाइव

नागपुर: आज मुंबई के आजाद मैदान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने वाले हैं. अपने पसंदीदा नेता को शपथ लेते देखने और मुंबई होने वाले इस कार्यक्रम से जुड़ी ख़बरें देखने के लिए नागपुर शहर में जगह-जगह एलईडी टीवी लगाए गए हैं. नागिरक इन एलईडी टीवी के माध्यम से शपथ विधि से जुड़ी सभी ख़बरें यूसीएन न्यूज़ पर लाइव देख रहे हैं.
देखें लाइव:

admin
News Admin