उपमुख्यमंत्री कार्यालय का आरटीओ को पत्र,निजी बसों की सुरक्षा पर मांगा जवाब

नागपुर: समृद्धि महामार्ग में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.बुलढाणा में शनिवार को हुए भीषण हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.इस घटना को लेकर राज्य में दुख का माहौल है.दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी ने आरटीओ और ट्रैफिक विभाग द्वारा निजी बसों की होने वाली नियमित जांच को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है.जोशी के द्वारा शहर ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त और प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर निजी बसों की नियमित होने वाली जांच की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर मांगी गई है.जोशी के अनुसार उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ही उन्होंने यह जानकारी मांगी है.
अपने पत्र में जोशी ने कहा है की समृद्धि महामार्ग में हुई भीषण दुर्घटना की वजह से निजी बसों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न निर्माण हुआ है.यात्रियों की जिंदगी को दाव पर लगाकर किसी तरह का प्रवास नहीं हो सकता है इसका ख्याल निजी बस संचालकों को रखना चाहिए इसलिए जरुरी है की सुरक्षा के मानकों को पूरा किया जाये। जोशी ने पत्र में कहा है की निजी बसों में यात्रियों की सवारी के ही साथ माल की ढुलाई भी की जाती है.यह ध्यान में आया है की बसों में यात्रियों के साथ ही चार से पांच टन वजनी माल भी ढोया जाता है.इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्णय है फिर भी उसका उल्लंघन होता हुआ दिखाई देता है.इस पत्र के माध्यम से जोशी ने निजी बसों में सुरक्षा से जुड़े कई सवालों के जवाब सम्बंधित विभागों से मांगे गए है.

admin
News Admin