स्वाति पांडे बनी MADC की उपाध्यक्ष, शहर के व्यापारियों की जागी उम्मीद

नागपुर: भारतीय डाक सेवा, डाक मार्केट विभाग में पोस्टमास्टर जनरल के पद पर कार्यरत रहीं स्वाति पांडे को महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी की उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनकी इस नियुक्ति से नागपुर के उद्योजकों को एक नई उम्मीद जागी है. काफी दिनों से जो काम रुक रहे थे वे अब जल्दी निपटेंगे. उनके आने से मिहान फिर से उड़ान भरेगा. इसके पहले यह पद दीपक कपूर के पास था. मिहान के विकास कार्यों को लेकर बरती जा रही ढिलाई को देखते हुए उद्योजकों को एक नये अधिकारी का इंतजार था, जो कि पांडे के आने से पूरा होने जा रहा है.

admin
News Admin