नर्सिंग छात्रा मृत्यु मामले में मेडिकल ने गठित की जांच समिति
नागपुर:नागपुर के जीएमसी अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा की हुई मृत्यु के मामले में जांच समिति का गठन किया गया है. यह तीन सदस्यों वाली समिति अपनी जांच रिपोर्ट डीन को सौंपेगी.जीएमसी अस्पताल से संलग्न नर्सिंग कॉलेज की छात्रा शीतल राजकुमार की मृत्यु के मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया हाँ.इस तीन सदस्यों वाली समिति मे नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ज्योति घायवट पीएसएम विभाग प्रमुख डॉ सुभाष ठाकरे और फिजियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ भारशंकर शामिल है.यह समिति छात्रा की मृत्यु से जुड़े मामलों की वजहों की पड़ताल करेंगी.वैसे अस्पताल के डीन द्वारा दिए गए बयान मे छात्रा की मृत्यु के लिए गैस्ट्रो इंट्रॉयटस को जिम्मेदार बताया गया है. डीन के बयान के मुताबिक मृत छात्रा औऱ उसकी सहेलियों ने बाहर पानी पूरी खाई थी जिस वजह से उसकी तबियत ख़राब हो गयी थी.मृत शीतल के जैसे ही उसकी दोनों साहयोगी छात्राओं कों भी लक्षण दिखाई दिए जाने के बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था जिन्हे अब छुट्टी दे दी गयी है.
admin
News Admin