514 करोड़ रूपए से मेडिकल अस्पताल का होगा कायाकल्प

नागपुर: नागपुर का सरकारी अस्पताल और कॉलेज जिसे मेडिकल अस्पताल से जाना जाता है.. आने वाले कुछ सालों में वो बदला-बदला नजर आयेगा। अक्सर यहाँ आने वाले लोगों और मरीजो को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.. लेकिन अपनी स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहे मेडिकल अस्पताल को राज्य सरकार ने 514 करोड़ रूपए देने का निर्णय लिया है जिसके तहत कई मॉड्यूलर ऑपरेशन सेंटर के साथ ही कई तरह के अन्य विकास काम किये जायेंगे।
196 एकड़ परिसर में फैला नागपुर में स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मध्य भारत में स्वास्थ्य सेवा के लिए एक अहम स्थान है..इस अस्पताल से अब तक करोड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है.. लेकिन समय से साथ अस्पताल लगातार बदहाल होती व्यवस्था को लेकर भी चर्चा में रहा. लेकिन अब इसके दिन बदलने वाले है.अस्पताल और उसके परिसर को नया कलेवर मिलने वाला है. अस्पताल अपनी स्थापना के 75 वर्ष मना रहा है. उसकी इस उपलब्धि को मानाने के लिए यहाँ सुविधाओं को विस्तार दिए जाने का प्लान तैयार किया गया है.
यह अस्पताल नागपुर में है जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का गृहनगर है.. ऐसे में अस्पताल को जिला नियोजन समिति के फंड से 514 करोड़ रूपए उपलब्ध कराये गए है जिसके माध्यम से 38 मॉड्यूलर ऑपरेशन सेंटरों के साथ कई तरह के नए निर्माण कार्य किये जाने वाले है.इसके साथ पीजी गर्ल्स हॉस्टल,मार्ड हॉस्टल,स्पोर्ट्स फैसिलिटी का विकास,पेंइग वार्ड,परिसर की बॉउंड्री वॉल जैसे कई तरह के विकास काम किये जायेंगे।
मेडिकल को मिले फंड के माध्यम से परिसर में कई तरह के बदलाव होगा और आने वाले समय में अस्पताल नए तरह का कलेवर ओढ़ लेगा। जिसका फायदा यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को होगा।

admin
News Admin