इलाज में देरी होने की वजह से मेडिकल के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की मृत्यु-डीन

नागपुर: नागपुर के जीएमसी अस्पताल में स्थित नर्सिंग कॉलेज में शिक्षा ले रही एक छात्रा की अस्पताल में ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी.उसकी मृत्यु के बाद मेडिकल अस्पताल के डीन ने बयान जारी कर कहा है की छात्रा के इलाज में हुई देरी उसकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार है.नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने अपनी दो सहपाठी सहेलियों के साथ पानी पूरी खाई थी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इसी पानी पूरी की वजह से इन तीनों ही छात्राओं गैस्ट्रोएन्टराइटिस की शिकायत हो गयी.मृत छात्रा की तबियत अधिक बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह ठीक नहीं हो सकी उसकी जान बचाने के लिए उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था.मृत छात्र का नाम शीतल है जो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी.ऑल इंडिया रैंकिंग के तहत उसे एएनएम के कोर्स के लिए मेडिकल में दाखिला मिला था.
इस घटना को लेकर मेडिकल के डीन राज गजभिये ने बताया की तीन तारीख को मृत लड़की ने अपनी दो सहपाठियों के साथ पानी पूरी खाई थी.इसके बाद उसकी तबियत अचानक ख़राब हो गयी.तबियत ख़राब होने के बाद भी शीतल ख़राब तबियत को सहती रही उसे लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी.चार तारीख को उसने ओपीडी में अपनी जांच करवायी। जांच करने वाले डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद पांच तारीख को उसकी तबियत और ख़राब हो गयी.उसे बुखार आया जब वह वापस अस्पताल इलाज के लिए आयी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तब तक उसकी तबियत अधिक ख़राब हो गयी थी.भर्ती होने वाली रात ही लड़की की मौत हो गयी.इस घटना के बाद मृत छात्रा के साथ पानी पूरी खाने वाली लड़की को तत्काल अस्पातल में भर्ती करवाया गया.इन दोनों छात्रों की हालत अभी स्थिर होने की जानकारी डीन ने दी है.इस घटना के बाद नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बेहद सदमे में है.पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
मेडिकल के डीन गजभिये ने बताया की छात्रा के परिजन उसका शव लेकर वापस लौट चुके है.अस्पताल प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है लेकिन यह जरुरी है की छात्राओं को जहां से संक्रमण मिला है.उसका पता लगा कर कार्रवाई की जाये ताकि अन्य लोग इससे प्रभावित न हो.उन्होंने नागरिकों से बरसात के समय में बाहर की चीजें खाने से परहेज़ करने उबला पानी पीने की सलाह दी है.

admin
News Admin