मेडिकल नर्सिंग छात्रा मृत्यु: मामले पर पुलिस ने भी लिया संज्ञान

नागपुर: मेडिकल अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज छात्रा की मौत के मामले को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है.हालांकि इस मामले को लेकर मेडिकल अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई लेकिन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.अजनी पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक कल्याणी हुमने ने बताया की इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिक जांच-पड़ताल की है और मृत छात्रा की सहपाठी का बयान भी दर्ज करवाया गया है.पुलिस निरीक्षक के मुताबिक उनके पास दर्ज हुए बयान के अनुसार मृत छात्रा अपनी सहेलियों के साथ नाश्ता किया था लेकिन उन्होंने पानी पूरी ही खाई है क्या यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.इस मामले की जांच शुरू है आगे पता चलेगा की आखिर क्या खाने से छात्राएं बीमार हुई है.उधर मेडिकल के डीन ने मीडिया को सीए गए अपने बयान में कहा था की छात्राओं ने बाहर गुपचुप खाए थे.जिस वजह से उन्हें गैस्ट्रोएन्टराइटिस की शिकायत हुई.तबियत ख़राब होने के बाद भी समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं होने के निर्णय को डीन ने मृत्यु के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.

admin
News Admin