मंत्री मुनगंटीवार का संजय राऊत पर हमला बताया आठवां अजूबा

नागपुर: संजय राऊत के सरकार पर बोले जा रहे हमलों के बीच जवाबी हमले में राज्य के कैबिनेट मंत्री ने उन्हें दुनिया का आठवां अजूबा क़रार दिया है.संजय राऊत ने अपने एक बयान में कहा था की 2024 के चुनाव में भाजपा और शिंदे गुट की हालत मेंढक के जैसे हो जायेगी। इसका जवाब देते हुए मुनगंटीवार ने कहा की संजय राऊत के अर्थों में हरामखोर का मतलब नॉटी होता है.वो कहते है की डॉक्टर से ज्यादा समझदार कंपाउंडर होता है.इसलिए उनके ऐसे बयानों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.संजय राऊत दुनिया के आठवें अजूबे है.
मुनगंटीवार ने सिर्फ राऊत को ही जवाब नहीं दिया बल्कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के उस वक्तव्य जिसमे उन्होंने भाजपा को सड़े विचारो की पार्टी बताया था उसका जवाब देते हुए कहा की भाजपा मूल्यवान विचारों का दल है.वो अपनी पार्टी के बारे में बोले। भाजपा के बारे में ऐसी टिप्पणी कर उन्होंने यह बताया दिया उनका दिमाग ही किस विचार का है.

admin
News Admin