विधान परिषद् में गूंजा एमकेसीएल का मुद्दा, प्रवीण दटके ने बैन होने पर दोबारा काम देने पर की जांच मांग

नागपुर: बीते कई दिनों से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के काम काज पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय का यह मुद्दा अब विधान परिषद् पहुंच गया है। आज मंगलवार को यह सदन में गूंजा। भाजपा नेता और विधायक प्रवीण दटके और कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी ने विश्वविद्यालय के काम काज को लेकर सवाल उठाया और प्रतिबंध होने के बावजूद एमकेसीएल को काम देने के निर्णय पर जांच की मांग की।

admin
News Admin