मनसे को लगा झटका, अनेक कार्यकर्ता शिवसेना में हुए शामिल

नागपुर: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को शहर में लगातार झटके लगे रहे हैं। लगातर उनके कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ कर दूसरे दलों का दामन थम रहे हैं। रविवार को भी कई कार्यकर्ताओं में पार्टी को छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया। रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने सभी को पार्टी का सदस्यता दिलाई। इस दौरान मनसे सहित कई अन्य दलों ने भी शिवसेना की सदस्यता ली।
इस दौरान सांसद कृपाल तुमाने नें बताया की शिवसेना विदर्भ में पार्टी को मजबूत करने के काम में लगी हैं। जिसके अंतर्गत नागपुर में आने वाले समय में बड़े नेता हमारी पार्टी में प्रवेश लेंगे और अधिवेशन के बाद राज्य में कई बड़े नेता शिवसेना में प्रवेश लेंगे।
शिंदे करेंगे भव्य रैली
तुमने ने बताया कि, अयोध्या का दौरे के संपन्न हो जाने के बाद वहाँ के पुजारी जो शिव धनुष देंगे उसी धनुष्य को लेकर यात्रा निकाली जायेगी। अप्रैल के महीने में शिव धनुष यात्रा विदर्भ में पहुंचेगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं इस यात्रा के दौरान नागपुर खुद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में भव्य सभा आयोजित होंगी।

admin
News Admin