Nagpur: मनपा ने फिक्स डिपॉजिट के जरिये कमाए 50 करोड़, शहर के विकास में होगा राशि का इस्तेमाल

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका ने राज्य सरकार ने प्राप्त निधि को फिक्स डिपॉजिट में रखकर 50 करोड़ रूपए से अधिक की आय हासिल की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनपा को राज्य सरकार से सवा छह सौ करोड़ से अधिक की राशि हासिल हुई थी जो जल्द इस्तेमाल में नहीं होने वाली थी। इसी को देखते हुए मनपा आयुक्त के निर्देश पर मनपा के वित्त विभाग ने इस राशि को फिक्स कर दिया जिससे इंट्रेस्ट के तौर पर उसे एक बड़ी रकम हासिल हुई.
वित्तीय वर्ष 2023-24 में नागपुर महानगर पालिका को राज्य सरकार से तक़रीबन 1400 करोड़ रूपए प्राप्त हुए थे, इसमें 600 करोड़ से अधिक की राशि तीन बड़े प्रोजेक्ट को लेकर थी. 300 करोड़ रूपए सीसी रोड से 137 करोड़ रूपए इ बस के लिए और 196 करोड़ रूपए integrated transport management system (ITMS) के लिए मिले थे. लेकिन तत्कालीन वित्त वर्ष में इन तीनो प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हो सका था।
जिस वजह से मनपा आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सवा छह सौ करोड़ की राशि को एक वर्ष के लिए 7.85% की दर से मिलने वाले वार्षिक रिटर्न में फिक्स कर दिया था.जिस वजह से मनपा को 50 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का इंट्रेस्ट हासिल हुआ. वैसे मनपा में ऐसी स्थिति कम ही होती है की राशि को एफडी कर रखा जाये लेकिन राशि के खर्च होने में समय होने के चलते मनपा ने इस राशि को फिक्स करने का निर्णय लिया और इस निर्णय की वजह से 50 करोड़ रूपए से लाभ हुआ. अब मनपा का प्रयास रहेगा की इस राशि का इस्तेमाल वो शहर के ही विकास काम में कर सके ऐसी अनुमति उसे राज्य सरकार से हासिल हो।

admin
News Admin