पहले की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

नागपुर: पति ने पहले पत्नी की हत्या की, उसके बाद घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज वारदात रामटेक थाना अंतर्गत आने वाले आमडी फाटा के पास हुई। मृतक पति-पत्नी का नाम मधुकर धोडबाजी इनवाते (53) और कुशुमबाई इनवाते (45) है। वहीं सुबह यह मामला सामने आई।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान आरोपी पति ने पत्थर से कुचालक हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

admin
News Admin