Nagpur: गंगा जमुना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 युवतियों को किया गया रेस्क्यू; कई नाबालिग भी शामिल

नागपुर: शहर की बदनाम बस्ती गंगा जमुना में पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर छापामार कार्यवाही कर बड़ी संख्या में देह व्यवसाय के लिए लाई गई युक्तियों को रेस्क्यू किया है। इस कार्यवाही के दौरान 8 से 9 ग्राहकों को पकड़ा गया है। प्रतिबंध के बावजूद गंगा जमुना परिसर में नाबालिग युवतियों से देह व्यवसाय करवाए जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद इस पूरी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा पहले ही नागपुर की बदनाम बस्ती गंगा जमुना में देह व्यवसाय करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाया है और इसके लिए पूरे परिसर में पुलिस का बंदोबस्त भी है। बावजूद इसके परिसर के कई कोठो में चोरी-छिपे ढंग से से देह व्यवसाय शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि परिसर के कई कोठों में नाबालिग युवतियों से जबरदस्ती देह व्यवसाय करवाया जा रहा है।
गुप्त तहखाने में रखा था छिपा
मंगलवार को इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच, सामाजिक सुरक्षा विभाग के दस्ते और लकड़गंज पुलिस ने संयुक्त रूप से इस पूरे परिसर की जांच की इस दौरान करीब 30 युवतियों को इस पूरे परिसर से रेस्क्यू किया गया है। इस छापामार कार्यवाही के दौरान कई युवतियों को गुप्त तहखानों में छिपा कर रखा गया था। इन युवतियों को भी पुलिस ने ताले तोड़कर रेस्क्यू किया है। इस कार्यवाही के दौरान 8 से 9 ग्राहक भी पुलिस के हाथ लगे हैं। हालांकि इसमें कितनी युवतियां नाबालिग हैं इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस की अचानक हुई इस कार्यवाही के बाद पूरे गंगा जमुना परिसर में कुछ देर के लिए खलबली मच गई थी ।

admin
News Admin