Nagpur: सीए ने कंपनी मालिक से किया 3.99 करोड़ का फ्रॉड
नागपुर: कंपनी सीए द्वारा मालिक से 3.99 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मेसर्स अंकुर लॉजिस्टिक प्रा.लि. के किशोर अमृत वाघमारे (71, एलआयसी कॉलनी, खामला रोड) निवासी की शिकायत पर सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी सीए अनुप चारुदत्त सगदेव (50, समर्थनगर) निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, किशोर अमृत वाघमारे ने सीआर सागदेव एंड कंपनी के अनुप सागदेव को अपनी कंपनी का चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किया था। फर्म की ओर से सागदेव कंपनी के सभी मामलों की देखरेख कर रहे थे। कंपनी का खाता इंडियन ओवरसीज बैंक की सीताबर्डी शाखा में था। सागदेव ने काम का कारण बताते हुए वाघमारे से खाली चेक लिया था। वहीं जब इसको लेकर वाघमारे ने आंतरिक जांच की तो चेक के माध्यम से पैसे निकालने की बात सामने आई। वहीं जब इसको लेकर सागदेव से पूछा गया तो वह हिसाब नहीं दे सके। इसके बाद कंपनी मालिक ने सीताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने अनुप सागदेव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
admin
News Admin