Nagpur: किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, हुई मौत
नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले पारशिवनी थाना अंतर्गत गट ग्राम पंचायत कोलितमारा ग्राम पंचायत में रहने वाले किसान को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान परशराम शिवराम कुंभरे शनिवार शाम 5 बजे के लगभग अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी बीच पेंच नदी के तालाब में घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने परसराम कुंमरे को नदी के अंदर खीच कर लें गया।इस घटनाक्रम के कारण क्षेत्र में जहां दहशत फैल गई,वहीं घटना की जानकारी पारशिवनी पुलिस को दी गई। इस बीच पुलिस की निगरानी में शव को ढुढने का क्रम रविवार दोपहर 2 बजे तक चलता रहा,तब जाकर पारशिवनी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, तथा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin