Nagpur: दूकान में लगी आग, अग्निशमन ने पति-पत्नी और दो बच्चो को किया रेस्क्यू

नागपुर: नंदनवन पुलिस थाना अंतर्गत केडीके कॉलेज के पास स्थित कैनीबस फैशन स्टूडियो नामक इमारत की तल मंजिल में अचानक आग लग गई। यह आग कपड़े की एक दुकान में लगी थी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इमारत के ऊपरी मंजिलों में रहिवासी परिसर होने के कारण कुछ देर के लिए खलबली मच गई और इस आग लगने की घटना की जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी गई।
अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इस आग पर काबू पाया और इमारत के ऊपरी मंजिलों में फंसे एक ही परिवार के 4 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। इस आग में लाखों रुपए उनके नुकसान होने की जानकारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है जिसकी जांच जारी है।
अग्निशमन दस्ते को मंगलवार रात करीब 9:10 बजे के दौरान एक सूचना मिली थी की केडीके कॉलेज के पास स्थित कैनीबस स्टूडियो नामक इमारत में आग लगी। इसी सूचना पर टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। इस इमारत के ऊपरी मंजिलों में रहीवासी परिसर भी है। आग लगने की जानकारी मिलते ही एक परिवार आग से बचने के लिए ऊपर के टेरिस पर जा पहुंचा था जिसमें योगेश पसीने उनकी पत्नी श्रुति पसीने और उनके दो बच्चे आस्था और कबीर का समावेश है। अग्निशमन दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस पूरे परिवार को भी सुरक्षित आग से बाहर निकाला है।
हालांकि छुट्टी होने के कारण अधिकांश दुकानें बंद थी जिसके चलते कोई जीवित हानि नहीं हुई। यह आग तल मंजिल में स्थित एक कपड़े की दुकान से शुरू हुई थी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था और यह आग इससे पहले की ऊपरी इमारत में बने दुकानों को भी अपनी चपेट में लेती अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इस आग पर काबू पाया इस। आग में करीब 15 लाख रूपयों के माल के जल जाने का प्राथमिक अंदाजा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin