Nagpur: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर यवती से धोखाधड़ी

नागपुर: शेयर मार्किट, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर निवेश को लेकर लगातार धोखाधड़ी और ठगने के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस नियमित तौर पर लोगों से अनजान नंबर से मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का आवाहन करती रहतीहै। लेकिन इसके बावजूद लोग लालच में ऐसे ठगों का शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हुडकेश्वर थाना अंतर्गत सामने आया है, जहां क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर युवती को 7,15, 000 हजार की धोखाधड़ी की गई।
पीड़ित युवक का नाम तोशिका चिंतामणि नागपूरे (24, दीवान ले-आउट, भरारी, मानेवाड़ा) निवासी है। युवती आईटी पार्क स्थित किसी कम्पनी में काम करती है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल फ़रवरी में युवती को 8320560271 नंबर से व्हाट्सअप पर मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि, दिए लिंक पर आने वाले वीडियो को लाइक करने पर 50 रूपये मिलेंगे। युवती ने मैसेज में दिए निर्देशों के अनुसार वीडियो को क्लीक किया। जहां युवती को फ़ोन पे के जरिये १५० सौ रुपये जमा हो गए।
जिसके कारण युवती को भरोसा हो गया। इसी भरोसे का फायदा उठते हुए युवती को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने और उसके बदले बड़ा मुनाफा कामने की बात कहकर समय-समय पर युवती से पैसे लेता रहा। पीड़ित युवती ने एक साल के अंदर 7,15,000 लेकर फरार हो गया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की आभास होते ही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ। हुडकेश्वर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin