Nagpur: भारी बारिश से फूटा खापरखेड़ा का ऐश पोंड, गांव में घुसा पानी; फसल हुई बर्बाद

नागपुर: बीते वर्ष कोराडी पावर प्लांट के ऐश पोंड फटने से आसपास के गांव और खेती को बड़ा नुकसान हुआ था। वैसा ही हादसा एक बार फिर हुआ है, लेकिन इस बार कोराडी के बजाय खापरखेड़ा पावर प्लांट का हुआ है। भारी बारिश के कारण वारेगाव के पास स्थित पावर प्लांट का ऐश पोंड फट गया। जिसके कारण आस-पास के गांव में बाढ़ आ गई है। वहीं राख का पानी खेत में जाने के कारण 20 एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बांध को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।
खापरखेड़ा कोराडी वीच जनरेटिंग स्टेशन नागपुर जिले के अंतर्गत कोराडी में स्थित है और बिजली उत्पादन स्टेशन से बड़ी मात्रा में राख उत्सर्जित होती है। राख को संग्रहित करने के लिए वारेगांव खासला-मसाला क्षेत्र में पंद्रह सौ एकड़ भूमि पर एक रग बांध का निर्माण किया गया है। हालांकि, मंगलवार को नागपुर जिले सहित ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण वारेगांव इलाके में बना राख बांध बुधवार सुबह टूट गया।
तटबंध टूटने से राख मिश्रित पानी इलाके के किसानों के खेतों में बह गया है, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। करीब 20 एकड़ फसल इस हादसे में बर्बाद हो गई है। वहीं किसानों ने खरीफ सीजन में बोई गई सोयाबीन की फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही कामठी तहसील के तहसीलदार सहित महाजेनको के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं फूटे राख बांध की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और जेसीबी की मदद से राख बांध की मरम्मत की जा रही है। जबकि महाजनको के कर्मचारी अधिकारी राख बांध पर मौजूद हैं।

admin
News Admin