नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) गुट ने दफ़्तर से हटाई शरद पवार समर्थक नेताओं की तस्वीरें
नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मे मची खींचतान के बीच नागपुर मे भी पार्टी दो धड़ो मे बंट गयी है. नागपुर मे न केवल नेता और कार्यकर्ता आपस मे बंट गए है. बल्कि कार्यालय भी अलग-अलग हो गए है. पार्टी के अजित पवार गुट द्वारा बजाज नगर स्थित पार्टी कार्यालय से शरद पवार के साथ खड़े वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरों कों हटाया गया.खास है की जों नेता सीनियर पवार के साथ है उनकी फोटो तो हटाई गयी लेकिन शरद पवार की तस्वीर कों बदस्तूर जारी रखा है. अजित पवार खेमे के कार्यकर्ताओ के मुताबिक शरद पवार उनके आराध्य है लेकिन उन्हें नेतृत्व अजित पवार का स्वीकार है.नागपुर के बजाज नगर में जिसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( अजित पवार ) गुट का दफ्तर बनाया गया है इसका उद्घाटन खुद शरद पवार के हाथों उद्घाटित हुआ था.दफ़्तर के ठीक सामने पार्टी ऑफिस की जानकारी देते हुए बड़ा सा प्लास्टिक पोस्टर लगाया गया था.जिसमे पार्टी के प्रमुख नेताओं की तस्वीरें लगाई गयी थी.इन तस्वीरों में से सुप्रिया सुले,अनिल देशमुख और जयंत पाटिल की तस्वीरों को हटा दिया गया है.अजित पवार का समर्थन कर रहे कार्यकर्ताओं ने शरद पवार की तस्वीर को बदस्तूर रखा है.उनका कहना है की सीनियर पवार उनके आराध्य है ऐसे में उनकी तस्वीर को भला कैसे हटाया जा सकता है.
संख्या बल के आधार पर अजित पवार के समर्थक खुद की पार्टी की असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करार दे रहे है.इसलिए जो नेता पार्टी छोड़कर गए है हमने उनकी तस्वीर को हटाने का निर्णय लिया है.तस्वीरों को सम्मान के साथ हटाया गया है.पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बताया की आने वाले कुछ दिनों में अजित पवार के साथ खड़े प्रफुल्ल पटेल के हांथो इस दफ्तर का फिर से उद्घाटन किया जायेगा।
admin
News Admin