Nagpur: अजनी-अमरावती के बीच चलेगी नई मेमू

नागपुर: नागपुर से अमरावती जाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्य रेलवे ने अजनी और अमरावती के बीच नई मेमू शुरू करने का तय किया है। आने वाले 10 तारीख से यह मेमू शुरू हो जाएगी। 12119 अमरावती–अजनी और 12120 अजनी–अमरावती के बीच चलेगी। इस मेमू में आठ डब्बे होंगे।

admin
News Admin