डीजल भरते हुए ट्रक के फ्यूल टैंक में लगी आग, हुआ ब्लास्ट; टली बड़ी अनहोनी

नागपुर: बटीबोरी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में डीजल भरते समय फ्यूल टैंक में अचानक आग लग गई। ट्रक में पेपर भरे होने के कारण कुछ ही समय में आग ने पूरे ट्रक में फैल गई। वहीं डीजल टैंक में ब्लास्ट होने के कारण आग ने बाजू में खडे दूसरे ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही की इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी अनुसार राजनयन पेट्रोल पम्प पर 2 ट्रकों में डीजल भरवाया जा रहा था. इसी बीच एक ट्रक के डीजल टैंक में गैस जमा होने के कारण उसमें अचानक आग लग गई. इससे पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों एवं लोगों में अफरातफरी मच गई. ट्रक में पेपर होने के कारण आग देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में फैल गई.
आग लगने के बाद ट्रक के टायर भी फूटने शुरू हो गये. वहीं तभी फ्यूल टैंक में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां पास खड़े दूसरे ट्रक में भी आग लग गई. इतना ही नहीं, आग ने पेट्रोल पम्प की एक मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से काफी दूर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को हटाया
घटना की जानकारी मिलते ही बूटीबोरी की उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. जब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था। वहीं बड़ी अनहोनी को टालने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जमा हुए लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत वहां से हटाया.
दमकल विभाग की गाड़ी सही समय पर पहुंची
घटना की खबर मिलते ही दमकल की एक-एक कर 4 गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं. उस समय तक संपूर्ण पेट्रोल पम्प पर आग की लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत करते हुए जल्द ही आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन की गाड़ियां अगर थोड़ी देर से पहुंचती तो एक बड़ी अनहोनी हो जाती। देर रात तक वहां बूटीबोरी पुलिस एवं दमकलकर्मी थे।

admin
News Admin