हेरिटेज पेड़ गिरना मामला: यूसीएन के न्यूज़ का हुआ असर, मनपा ने इंजिनियर को जारी किया शो कॉज नोटिस

नागपुर: सड़क निर्माण के लिए किये गए काम की वजह से नागपुर में हेरिटेज पेड़ गिर गया। इस घटना की ख़बर यूसीएन न्यूज़ ने दिखाई थी। ख़बर दिखाए जाने के बाद हरकत में आये नागपुर महानगर पालिका प्रशासन ने अपने ही एक्सीक्यूटिव्ह इंजिनियर को शो कॉज नोटिस इशू किया है।
नागपुर शहर में बड़े पैमाने पर शुरू विकास कामों के बीच शहर के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों के संरक्षण के नियमों की अवहेलना की जा रही है.. एक ऐसे ही मामले में शहर के सिविल लाइंस इलाके में बन रही सड़क के तहत खोदी गयी ट्रंक लाइन की वजह से एक हैरेटज नीम का पेड़ गिर गया। ट्रंक लाइन को बिछाने के लिए सड़क किनारे लगे पेड़ों की जड़ो को ही कंस्ट्रक्शन कर रही कंपनी ने उखाड़ दिया।
जिस तरह से यह काम हुआ है उसे देखकर कोई भी यह आसानी से जान सकता है की यह हैरिटेज पेड़ आखिर क्यों गिरा होगा। यूसीएन न्यूज़ पर ख़बर दिखाए जाने के बाद हरकत में आये नागपुर महानगर पालिका के उद्यान और वृक्ष प्राधिकरण विभाग ने कार्रवाई करते हुए धरमपेठ जोन के एक्सीक्यूटिव्ह इंजिनियर विजय गुरुबक्षाणी को शो कॉज नोटिस इशू किया है। विभाग के अनुसार उसके द्वारा सड़क निर्माण का काम करने वाली कंपनी के ख़िलाफ़ जल्द एफआईआर भी कराई जायेगी।

admin
News Admin