उमरेड़ करांडला में F 2 बाघिन और उसके पांच शावक बने आकर्षण का केंद्र

नागपुर: उमरेड करंडला अभयारण्य के गोठनगांव गेट के पास एक बाघिन और उसके पांच शावक इस समय पर्यटकों को लुभा रहे हैं। एफ-2 नाम की बाघिन अपने पांच शावकों के साथ उमरेड करडला अभयारण्य में पर्यटकों को दिखाई देते है। F-2 बाघिन फेरी बाघिन की उत्तराधिकारी है। बाघिन और शावक को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक अभ्यारण में पहुंच रहे हैं।

admin
News Admin