Nagpur: निजी तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नागपुर: प्रेमिका की निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर प्रेमी ने उसे मिलने बुलाया। इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इससे युवती डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई। वहीं जब युवती ने यह बात युवक को बताई तो उसने युवती से संबंध रखने से इनकार कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने घर में फिनाइल पी कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती की तबियत ख़राब होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इस बात का खुलासा हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हित विजय सोलंकी (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता हुड़केश्वर थाना परिसर में रहती है। आरोपि युवक रोहित भी थाना क्षेत्र के आकाशनगर में रहता है। दोनी का पिछले दो साल से संबंध चल रहा था। आरोपी युवक झगड़ालू स्वभाव का था। वह युवती पर शक करता था और बात-बात पर उसके साथ मारपीट भी करता था। लगातार होने के कारण पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी। लेकिन आरोपी लगातर उसे परेशान करता था।
आरोपी युवती की निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाता था और उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनता। इस दौरान युवती डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई। वहीं जब पीड़ित ने इस बात की जानकारी आरोपी को दी तो उसने मानने युवती से सभी संबंध तोड़ दिए और उसे ब्लॉक कर दिया। इससे आहात होकर पीड़िता ने सोमवार शाम को अपने घर में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
युवती की तबियत ख़राब होते देख परिजन उसे इलाज के लिए तुरंत मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली। हुडकेश्वर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पीड़िता की हालत स्थिर है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin