Nagpur: अतिक्रमण और अवैध हॉकर्स से लग रहा सड़कों पर जाम, पुलिस आयुक्त सिंघल करेंगे रिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक

नागपुर: नागपुर शहर में अतिक्रमण और अवैध हॉकर्स की वजह से ट्रैफिक पर पड़ने वाले असर को लेकर पुलिस आयुक्त शहर के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में ये बैठक होगी।
नागपुर में अतिक्रमण और अवैध हॉकर्स की वजह से नागरिको को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शहर में कई हॉकर्स ज़ोन होने के बावजूद शहर भर में जगह-जगह पर अवैध हॉकर्स का न केवल कब्ज़ा दिखाई पड़ता है.. बल्कि दुकाने भी लगी दिखाई देती है. इस समस्या की वजह से नगरिक फुटपाथ का इस्तेमाल नहीं कर पाते और इसका साथ ही ट्रैफिक पर भी बुरा असर पड़ता है.
इसी समस्या को लेकर पुलिस आयुक्त ने सोमवार को बैठक बुलाई है. इस बैठक में मनपा आयुक्त,जिलाधिकारी और एनआईटी चेयरमेन भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में अवैध हॉकर्स की समस्या के ही साथ अतिक्रमण को लेकर सभी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली कार्रवाई का खाका तैयार किया जायेगा।

admin
News Admin