Nagpur: बिजली आपूर्ति ठीक करते समय कर्मी को लगा झटका, हुई मौत

नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील के कन्हान थाना अंतर्गत MSEB में कार्यरत ठेका श्रमिक की बिजली दुरूस्ती करते समय करंट लग गया। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक ठेका कर्मचारी की पहचान श्रावन भारसाखरे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार MSEB में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत श्रावन भारसाखरे कन्हान तारसा रोड पर स्थित खंडाला बस स्टैंड के पास सहकर्मियों के साथ बिजली दुरूस्ती का काम कर रहे थे। इसी बीच एबी स्वीच उठाते समय श्रावण भारसाखरे जमीन पर गिर पड़े। सहकर्मियों के द्वारा कन्हान आरोग्य वर्धीनी ले जाया गया, जहां डाक्टरों के द्वारा प्रथमोचार करने के बाद कामठी उपजिला रूग्णालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान श्रावन भारसाखरे की मौत हो गई। प्रकरण की जानकारी मिलने पर कन्हान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin