Nagpur: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोदा चाकू

नागपुर: संपत्ति को लेकर विवाद कर रहे छोटे भाई को समझाने गए बड़े भाई को आरोपी ने चाकू से वार कर जख़्मी कर दिया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना नागपुर शहर के जरीपटका थाने के तहत आने वाले वाघोबा नगर की है। इस मामले में फरियादी घायल के बेटे जय सिल्वेस्टर मेकझी ने पुलिस को बताया है की।
रविवार की रात करीब 10 बजे घर के निचले मजले में रहने वाले उनके काका और काकी के बीच विवाद शुरू था। जिसे सुलझाने के लिए उनके 50 वर्षीय पिता सिल्वेस्टर मेकझी गए इसी बीच आरोपी 38 वर्षीय एडवर्ड फ्राँसिस मकाझी ने अपने बड़े भाई से घर की रजिस्ट्री को लेकर विवाद शुरू कर दिया और चाकू से वार कर दिया।घटना के बाद घायल को इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया।

admin
News Admin