Nagpur: चलती ट्रेन से गिरा युवक, प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने बचाया

नागपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती गाड़ी में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने के चलते एक युवक अचानक नीचे गिर गया तथा गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फस गया। हालांकि उसी दौरान ट्रेन में अपनी अस्कोर्टिंग की ड्यूटी खत्म कर लौट रहे एक आरपीएफ के जवान ने तुरंत अन्य लोगों के साथ मिलकर इस व्यक्ति को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यशवंतपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी क्रमांक 12649 मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे पहुंची थी। इसी ट्रेन में 44 वर्षीय ग्राम भोटा हिमाचल प्रदेश निवासी सुनील कुमार अपने परिवार के साथ यशवंतपुरम से यात्रा कर रहे थे। नागपुर स्टेशन पर खाने पीने का सामान लेने के लिए वह उतरे थे उसी दौरान अचानक उन्हें गाड़ी अपने आगे के गंतव्य के लिए निकलती हुई दिखाई दी।
जिसके बाद सुनील कुमार ने चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश की जिसके चलते अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर कर प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच फस गए। उसी दौरान अपनी उसी ट्रेन में अपनी एस्कॉर्टिंग की ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहे आरपीएफ के जवान रविंद्र कुमार ने सुनील कुमार को ट्रेन में फंसे हुए देखा जिसके तुरंत बाद बिना वक्त गवाई वह उस व्यक्ति की तरफ दौड़े उतने ही समय में प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य लोग भी उसे बचाने के लिए दौड़े।
इन सभी ने मिलकर सुनील कुमार को पहले प्लेटफार्म से बाहर खींचा जिसके चलते उसकी जान बच गई। इस हादसे में सुनील कुमार घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे देगी। यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।

admin
News Admin