Nagpur: तीन दिन से घर से गायब था युवक, कुएं में मिली लाश

नागपुर: तीन दिन से गायब युवक की लाश उसके घर के पास ही एक कुएं मिली। मृतक युवक का नाम अनिकेत रंगारी (35,नेहरू कॉलोनी गिट्टीखदान) निवसी है। वह अपने नाना नानी के पास परिसर में रहता था। शनिवार सुबह जब एक महिला कुएं में पानी भरने गई तब यह घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से थोड़ा बीमार था।
पुलिस के अनुसार, 3 दिन पहले अचानक अनिकेत घर से लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस से की थी। शनिवार सुबह लोगों ने नाना नानी के घर के पास ही स्थित कुएं में अनिकेत का शव दिखाई देने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों की मानें तो मृतक मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी जारी था ।फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin